चार कंटेनमेंट जोन के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति

0

मधु श्री क्लीनिक रोड, अमन एनक्लेव, राजशिला अपार्टमेंट कंटेनमेंट जोन : सीओ ऑफिस धनबाद से कार्य करेगा कंट्रोल रूम, बीडीओ धनबाद के नेतृत्व में की जाएगी कांटेक्ट ट्रेसिंग

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद चार कंटेनमेंट जोन में कांटेक्ट ट्रेसिंग करने के लिए तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। कंटेनमेंट जोन के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

वार्ड 22 के अमन एनक्लेव, नियर नेताजी सुभाष नगर, लोहार कुल्ली तथा मधुश्री क्लिनिक रोड, लोहार कुल्ही एवं वार्ड 28 के राज शीला अपार्टमेंट, नियोजनालय कार्यालय के पास कंटेनमेंट जोन में प्रखंड विकास पदाधिकारी धनबाद, श्री उदय कुमार रजक के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी।

अंचल अधिकारी धनबाद, श्री प्रशांत कुमार लायक, 8340130013, के प्रभार में अंचल कार्यालय धनबाद में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास 9939591427, श्री आलोक विश्वकर्मा 9431390974, मोहम्मद अनीश 9122396877, श्री देश राज यादव 9431135840, श्री महेश कुमार भगत 8240379310, श्री रवि कुमार 9934558890 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

वार्ड 14 के मिल्लत कॉलोनी रोड, मिल्लत हाई स्कूल के पास कंटेनमेंट जोन में उप नगर आयुक्त श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। श्री देव शंकर प्रसाद, 8002284277, के प्रभार में बैंक मोड़ थाना में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

आवश्यक वस्तुओं की निर्बाध सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए श्री अरुण कुमार दास 9939591427, श्री आलोक विश्वकर्मा 9431390974, मोहम्मद अनीश 9122396877, श्री देश राज यादव 9431135840, श्री सिता राम बैठा 7717757642, श्री संतोष कुमार 9955843062 को नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *