चिकित्सक एवं पारा चिकित्सकों को नियमित वेतन भुगतान करने का आदेश
वेतन भुगतान से संबंधित शिकायत को अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा
उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने पीएमसीएच के प्राचार्य, पीएमसीएच के अधीक्षक तथा सिविल सर्जन को सभी चिकित्सकों एवं पारा चिकित्सक कर्मियों को नियमित वेतन का भुगतान करने का आदेश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान जिले के सभी चिकित्सक, पारा चिकित्सक, एएनएम, जीएनएम, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, वार्ड बॉय, सफाई कर्मी, एंबुलेंस ड्राइवर सहित अन्य कर्मी जो कोविड-19 की ड्यूटी में प्रतिनियुक्त किए गए हैं, उनको बिना विलंब किए नियमित रूप से किए गए काम का वेतन दिया जाना है।
उपायुक्त ने पीएमसीएच के प्राचार्य एवं अधीक्षक तथा सिविल सर्जन को अपने अकाउंट ऑफिसर के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक माह का वेतन अगले महीने के प्रथम सप्ताह तक हर हाल में संबंधितों के बैंक अकाउंट में भेजना सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।
उपायुक्त ने कहा कि वेतन भुगतान से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसे अत्यंत गंभीरता से लिया जाएगा।