चिकित्सक के संपर्क में आने वाले की खोज शुरू
मनीष रंजन की रिपोर्ट
निरसा के सामुदायिक स्वास्थ्य सेंटर के प्रभारी चिकित्सक परिवार के कुल आठ सदस्यों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन सभी के सम्पर्क में आने वाले सैकड़ों लोगों में खलबली मची हुई है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की कई टीमें कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग में लगी हुई हैं । अनुमान लगाया जा रहा कि करीब चार सौ से पांच सौ लोग इस परिवार के सदस्यों के सम्पर्क में आये हैं । अभी तक कुछ लोगों का ही पता चला है तथा और लोगों के बारे मेँ जानकारी ली जा रही है । जैसा कि मालूम है कि डॉक्टर के अलावा उनकी पत्नी, दो बेटियां,एक बेटा, सास और दो सालियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । सूत्रों के मुताबिक निरसा में ही डॉक्टर के सम्पर्क में लगभग डेढ़ सौ लोग आए हैं। उन सभी की पहचान की जा रही है ताकि स्वाब टेस्ट किया जा सके । डॉक्टर की एक बेटी स्वास्तिका कॉम्पलेक्स, सरायढेला स्थित बंधन बैंक में काम करती है । सदर अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने इस बैंक को सील कर दिया है। सभी बैंक कर्मियों व अन्य स्टाफ का स्वाब जांच के लिए लिया गया है। जांच रिपोर्ट आने तक महिला कर्मचारियों को रेलवे के क्वारिंटीन सेंटर में तथा पुरूष कर्मचारियों को पॉलिटेक्निक क्वारिंटीन सेंटर में रखा गया है । बैंक के कर्मचारियों के सम्पर्क में आने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है ।
डॉक्टर का आवास बिग बाजार के पास है जबकि ससुराल झरिया में है। ससुराल के तीन सदस्यों के भी कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद उनके कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है। ससुराल में पिछले दिनों एक पार्टी हुई थी। इसमें भाग लेने वाले लोगों की भी पहचान की जा रही है । सभी लोगों का स्वाब टेस्ट होगा। डाँक्टर के पिछले दिनों के मेल मुलाकातों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है ।
एक अन्य सूचना के अनुसार पीएमसीएच के एक दंतचिकित्सक भी संक्रमण को लेकर सन्देह के घेरे में आ गए हैं। डाँक्टर की बेटी ने दंत चिकित्सक के क्लीनिक में अपना इलाज कराया कराया था। बुधवार को दंतचिकित्सक की जांच टू-नेट टेस्ट रिपोर्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी । उन्हें कोविड 19 अस्पताल में भर्ती करने की बात आयी । उन्होंने दूसरी बार टेस्ट कराया तो वो निगेटिव आया। फिलहाल वे किंग्स रिसॉर्ट में आइसोलेशन में हैं। दो दिन बाद उनका फिर से स्वाब टेस्ट होगा। तीसरी रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें छुट्टी दी जायेगी । इस बीच दंत चिकित्सक के बरवाअड्डा मेमको मोड़ स्थित क्लिनिक के तीन अन्य डॉक्टरों और सात स्टाफ का भी बुधवार को स्वाब टेस्ट हुआ। उन सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।