चिरकुंडा में 60 महिलाओं का बीएमआई जांच कर आवश्यक निर्देश दिए गए
मनीष रंजन की रिपोर्ट
चिरकुंडा: आज दिनांक 07-09-2024 को काली मंडप चिरकुंडा में भारतीय रेड क्रॉस समिति धनबाद के आजीवन सदस्य डॉ अशोक शर्मा जो न्यूट्रिशन में डिप्लोमा ( DNHE,PGDRD)करके लोगों को स्वस्थ डाइट के लिए आम चीजों का उपयोग कर लोगों को स्वस्थ रहने की प्रेरणा देते हैं ने शिविर लगाकर 60 महिलाओं को स्वस्थ एवं स्वच्छ रहने को बताया।
शिविर के लिए उन्होंने भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार सिंह से संपर्क किया। श्री कौशलेंद्र कुमार सिंह चिरकुंडा जाकर सफलता पूर्वक शिविर आयोजित की। स्वास्थ्य शिविर में 60 महिलाओं का बीएमआई चेक किया गया जिसमें 50 महिलाओं का बीएमआई कम पाया गया। डाॅ अशोक शर्मा ने सभी को उचित प्रोटीन युक्त खाने की सलाह दी। उन्होंने केले के छिलके के खाने के फायदे बताये तथा सभी महिलाओं को पैदल चलने की सलाह दी। शिविर को सफल बनाने में श्री भुवनेश्वर प्रसाद, निर्मल कुमार, राधा एंव सोनी का योगदान रहा।