चुनाव को लेकर लखीसराय जिला प्रशासन सशक्त, किया मन्त्रणा

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव हेतु अभी लखीसराय जिले में एड- हॉक 706 बटालियन SSB की छह कम्पनियाँ भेजी गई है। ये कम्पनियाँ चुनाव पूर्व तैयारियों के मद्देनजर आई है। इनको निम्न स्थानों पर रखा गया है-
(1) उत्क्रमित मध्य विद्यालय , लहसोरवा (पिरीबाजार थाना)
(2) मध्य विद्यालय अभयपुर (पिरीबाजार थाना)
(3)राज्य संपोषित उच्च विद्यालय मननपुर बाजार (चानन थाना)
(4) उच्च विद्यालय लाखोचक (किउल थाना)
(5)उच्च विद्यालय जैतपुर, बडहिया (बड़हिया थाना)
(6) टाउन हॉल लखीसराय (कवैया थाना)

 इस संदर्भ में आज जिला पदाधिकारी के मन्त्रणा-कक्ष में एक ऑपरेशनल मीटिंग रखी गई जिसमें जिला पदाधिकारी , पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) , अपर अनुमंडल अधिकारी , एड- हॉक 706 बटालियन SSB के कमांडेंट और सभी छह कम्पनी कमांडर मौजूद थे। SSB के सभी अधिकारियों को ब्रीफ किया गया और खासतौर से नक्सल प्रभावित इलाकों के संदर्भ में जानकारी दी गई। जिले में नक्सलियों , अपराधियों और सभी तरह के उपद्रवियों के विरुद्ध कार्ययोजना तैयार की जारही है। चुनाव हेतु पूर्व तैयारी के लिए आए इन बलों का मुख्य जोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलरोधी अभियानों पर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *