चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत स्लोगन, एवं निबन्ध प्रतियोगिता में
स्वच्छ भारत मिशन – ग्रामीण अंतर्गत सुरक्षित माहवारी प्रबन्धन विषय पर चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में राज्य स्तर से संस्कृति विद्या मंदिर उच्च विद्यालय डिगवाडीह, धनबाद के कक्षा 9 की छात्रा ज्योति कुमारी ने स्लोगन में राज्य में प्रथम पुरस्कार जीत कर जिला का नाम रोशन किया है। वहीं कक्षा 9 की छात्रा सुश्री जोया अप्सरा ने द्वितीय पुरस्कार जीता है।
28.05.2020 से 27.06.2020 तक चलाया गए चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत 4 तरह की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। इसमें निबन्ध कविता, स्लोगन एवं चित्रांकन को शामिल किया गया था। निबन्ध एवं स्लोगन की प्रतियोगिता में राज्य स्तर से 20 जनवरी 2021को राज्य स्तर पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार के द्वारा प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
मौके पर निदेशक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड सरकार, जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के प्रतिनिधि मंडल एवं पेयजल एवं स्वछता विभाग धनबाद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।