चेक लिस्ट के अनुसार तैयार हैं प्रखंड के आइसोलेशन सेंटर
ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा संक्रमित मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देशानुसार विभिन्न प्रखंडों में आइसोलेशन सेंटर मरीजों के उपचार के लिए तैयार है। आइसोलेशन सेंटरों में उपायुक्त द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराई गई है।
प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर में प्रवेश और निकास के लिए ट्राइएज एरिया, टेबल, कुर्सियाँ, स्वच्छ पानी, शौचालय, नर्सिंग स्टेशन, वार्ड में बेड, ऑक्सिजन सिलेंडर, गद्दा, लाइट, पंखे सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गई है।
यहां हैं आइसोलेशन सेंटर
एग्यारकुंड प्रखंड में बीपी नियोगी हॉस्पिटल, नंदलाल इंस्टिट्यूट, मिडिल स्कूल मैथन, झरिया में विवाह भवन नुनूडीह, टुंडी में पीएचसी दुबराजपुर, पीएचसी टुंडी पुराना भवन, कस्तूरबा बालिका विद्यालय, गोविंदपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बागसुमा, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खरकाबाद, विश्वेसरैया आईटीआई देवली, बलियापुर में बीबीएम कॉलेज, झारखंड पब्लिक स्कूल, बलियापुर आईटीआई, धनबाद राजकीयकृत मध्य विद्यालय मुनीडीह, तोपचांची एपीएचसी गोमो, अपग्रेड हाई स्कूल हरिहरपुर, टीएपी हाई स्कूल मनटांड, एपीएचसी रोवन, पूर्वी टुंडी बिनोद बिहारी महतो स्मारक इंटर कॉलेज, कलियासोल हाई स्कूल सालुकचपड़ा, जागृति हाई स्कूल खोखरापहाड़ी, बाघमारा बीसीसीएल हॉस्पिटल डुमरा, महुदा कॉलेज, सीएचसी राजगंज, निरसा पीएससी बेनागोरिया में आइसोलेशन सेंटर हैं।