चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार के प्रतिनिधिमंडल ने धनबाद के प्रभारी मंत्री को समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

राज्य की आर्थिक राजधानी धनबाद को झारखंड के सभी सरकारों में उपेक्षित रहा है। धनबाद शहर में दिन प्रतिदिन सभी तरह की सुविधाओं में कमियां नजर आ रही है। धनबाद शहर को समस्याओं का शहर भी कहा जाने लगा है। अपनी समस्याओं को लेकर नवगठित चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार जो अपनी समस्याओ को लेकर लगातार संबंधित विभागों के पदाधिकारियों से मिलकर समस्याओं के समाधान कराने की पहल करती है। आज दिनांक 08-09-2023 को निरीक्षण भवन, धनबाद में जन सुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत झारखंड सरकार के स्वास्थ्य तथा आपदा प्रबंधन मंत्री सह धनबाद के प्रभारी मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर व्यापार हित और जनहित के मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में धनबाद की विधि व्यवस्था, शहर में खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे, पुराना बाज़ार के सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, पुराना बाज़ार के दक्षिणी छोर के विकास सहित स्वास्थ संबंधी बातों को मंत्री जी के सामने रखा गया। धनबाद जिले के प्रभारी मंत्री ने मांगों पर विचार कर निर्देश देने की बात कही।

आज के चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के प्रतिनिधि मंडल में श्री राजेश गुप्ता, श्री प्रदीप नरनोली, श्री पवन सोनी, श्री संजय पांडेय, श्री दीपक झा और इमरान अली शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *