चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार के सभी सदस्य 25 मई को प्रतिष्ठान बंद कर मतदान में हिस्सा लेंगे
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद :दिनांक 17-05-2024 शुक्रवार को संध्या 7 बजे स्थान पंचशील प्लाजा पुराना बाज़ार में लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत 25 मई(शनिवार) को धनबाद में होने वाले मतदान में अपना योगदान सुनिश्चित करने हेतु चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाज़ार द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान का शुभारंभ मतदाता सेल्फी स्टैंड के साथ किया गया!
कार्यक्रम की शुरुआत बैंक मोड़ थाना प्रभारी वकार हुसैन द्वारा मतदाता सेल्फी स्टैंड में अपनी फोटो खिंचवा कर की गई।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार के मतदाता जागरूकता अभियान में बड़ी संख्या में पुराना बाज़ार के व्यवसाई उपस्थित थे।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार संचालन समिति के सदस्य सोहराब खान ने बताया कि आगामी “25 मई को बंद रखेंगे अपनी दुकान”
“बूथ पर जा कर करेंगे अपना मतदान”
सोहराब ने बताया कि मतदान के दिन 25 मई को पुराना बाज़ार बंद का आह्वान चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार द्वारा किया गया है ताकि व्यवसाई बंधु अपने परिवार के साथ बूथ पर जा कर अपना मतदान कर सकें और दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी भी अपने मत का प्रयोग कर सकें।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार संचालन समिति के सदस्य पवन सोनी ने कहा कि आज से लगातार एक सप्ताह तक पूरे पुराना बाज़ार में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।पवन सोनी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसमें चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार लगातार प्रयासरत है।
बैंक मोड़ थाना प्रभारी वकार हुसैन ने चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान की सराहना की और कहा ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदाता घरों से निकल कर मतदान करें।वकार हुसैन ने कहा कि अपने सामाजिक दायित्व निभाने के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार बधाई के पात्र हैं।
जीटा महासचिव राजीव शर्मा ने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स गैर राजनीतिक संगठन है और ऐसे सामाजिक कार्य करने के लिए चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार को धन्यवाद देता हूं।राजीव शर्मा ने कहा कि धनबाद के व्यवसाई बंधु मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा संख्या में बूथ पर जा कर अपना मतदान करें।
धनबाद जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सह चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना के संयोजक राजेश गुप्ता ने कहा कि धनबाद के मतदाता 25 मई को अपने घरों से निकले और मतदान करें।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार संचालन समिति के सदस्य विजय सैनी,राज कुमार गुप्ता,इमरान अली और संजय पाण्डेय ने बताया कि हम लोग पूरे पुराना बाज़ार में घूम घूम कर अपने दुकानदार बंधुओं से 25 मई को दुकान बंद रखने और मतदान करने का आग्रह करेंगे ताकि इस बार धनबाद में रिकॉर्ड मतदान हो।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाज़ार द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान में बैंक मोड़ थाना प्रभारी वकार हुसैन,जीटा महासचिव राजीव शर्मा, सोहराब खान,प्रदीप नरनोली,पवन सोनी,विजय सैनी,इमरान अली,दीपक झा,संजय पाण्डेय,सलाउद्दीन महाजन,दिनेश कुमार, दीपक ठक्कर,गोपाल प्रसाद,इबरार मल्लिक,नितिन अग्रवाल,नवनीत रिटोलिया,जय प्रकाश केजरीवाल, दीपक सिंह,अमरजीत कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में पुराना बाज़ार के व्यवसायी उपस्थित थे।