चैंबर ऑफ कॉमर्स, पुराना बाजार ने 76वें गणतंत्र दिवस समारोह भव्य तरीके से आयोजित किया

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आज 76वें गणतंत्र दिवस समारोह के चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया।
पंचशील प्लाजा पुराना बाजार में चैंबर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सोहराब खान द्वारा झंडोतोलन किया गया।
चैंबर के झंडोतोलन समारोह में बड़ी संख्या में पुराना बाजार के दुकानदारों ने भाग लिया।
चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं चैंबर की पूरी टीम बैंड बाजा के साथ सम्पूर्ण पुराना बाजार का भ्रमण किया और दुकानदार बंधुओं को गणतंत दिवस की बधाई सहित गत दिनों आम सभा में उनके प्रति विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के अध्यक्ष सोहराब खान,महासचिव पवन सोनी, कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार, विजय सैनी,दीपक झा, इमरान अली,संजय पांडेय, नवनीत रिटोलिया,गोपाल प्रसाद,सरदार नारायण सिंह, नितिन अग्रवाल,दिनेश प्रसाद,जय प्रकाश केजरीवाल, शिवम जुनेजा, सलाउद्दीन महाजन,रफीक आलम,आकाश कुमार सहित चैंबर के संरक्षक भीखू राम अग्रवाल, प्रदीप नारनौली,दयानंद प्रसाद,दिनेश साव, दीपक ठक्कर, प्रदीप अग्रवाल उपस्थित थे।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी सरदार सोनी सिंह,वंशराज सिंह कुशवाहा,सरदार अमरजीत सिंह,मस्जिद रोड दुकानदार संघ के सचिव नौशाद खान विक्की आदि मौजूद थे।