चैंबर की पहल पर पार्क मार्केट की सुरक्षा के लिए पुलिस पोस्ट का उद्घाटन

0
मनीष रंजन की रिपोर्ट


धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर की सुरक्षा के लिए प्रस्तावित एवं प्रतिरक्षित पुलिस पोस्ट जो पार्क मार्केट स्थित विवेकानंद चौक पर बनाया गया है उसका विधिवत उद्घाटन फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर धनबाद थाना प्रभारी श्री विनय कुमार, चैंबर के संरक्षक श्री रामाशीष वर्मा एवं अशोका बिल्डर के मालिक श्री अशोक पांडेय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के पश्चात संरक्षक श्री रामाशीष वर्मा ने श्री विनय कुमार एवं श्री अशोक पांडेय को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। चैंबर के तरफ से अभिभावक श्री वृजलाल अग्रवाल, संरक्षक श्री राजेन्द्र वर्णवाल, संरक्षक श्री अशोक भट्टाचार्य ,सह सचिव श्री नारायण कर्ण ने फूलों का गुलदस्ता देकर आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। पुलिस पोस्ट के होने से मार्केट क्षेत्र के दुकानदारों एवं ग्राहकों को सुरक्षित रहने का अहसास होगा जिससे वे सुरक्षित अपना व्यवसाय कर सकेंगे।

आज के इस विशेष कार्यक्रम में धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट के अध्यक्ष श्री संजीव चौरसिया, सचिव श्री विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्री मनीष रंजन, चैंबर के अभिभावक श्री वृजलाल अग्रवाल, संरक्षक श्री राजेन्द्र वर्णवाल, श्री रामाशीष वर्मा,श्री अशोक भट्टाचार्य, सह सचिव श्री नारायण कर्ण, श्री अमोद श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्री अशोक प्रसाद, कार्यकारिणी सदस्य श्री अजय अग्रवाल, श्री राॅनी चोपड़ा सहित चैंबर के कई सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *