चैंबर के प्रयासों की उपेक्षा के बावजूद साउथ साइड स्टेशन रास्ते खुलने का जश्न मनाकर स्वागत किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट धनबाद शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की मुहिम को राजनीतिक पार्टियों से ज्यादा धनबाद जिले के व्यवसायिक संगठन अपनी पहल करते आ रहें हैं।समस्याओं को जिस कदर चैंबर ऑफ कॉमर्स सरकार के सामने रखती है वह आमलोगों के जेहन में भी रहती है। धनबाद स्टेशन जाने वाली सड़क पर ही सबसे ज्यादा दवाब रहता है। झरिया, करकेंद, पुटकी, बाघमारा ,सिंदरी से आने वाले लोगों के लिए चिर प्रतीक्षित धनबाद साउथ साइड स्टेशन जाने वाले लोगों के लिए आज से पुराना बाजार डीएवी स्कूल के बगल से जाने वाली सड़क पर बने अंडरपास को खोल दिया गया है। कुछ राजनीतिक पार्टियों ने इसके निर्माण को लेकर सवाल भी उठाया था तथा रोड के बनने का विरोध किया था। उस वक्त बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं पुराना बाज़ार चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जिला चैंबर के सहयोग से सड़क निर्माण की आवश्यकता को बल देते हुए सड़क निर्माण कराने के लिए संघर्ष किया था। मौन धरना देकर लोगों के साथ खड़े होकर लोगों की सुविधाजनक आवागमन के लिए आवाज उठायी थी । बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री प्रभात सुरोलिया ने रेल प्रशासन द्वारा आयोजित आज के कार्यक्रम में चैंबर की उपेक्षा को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि चैंबर ऑफ कॉमर्स मंडल रेल प्रबंधक से लगातार अपनी बातों को रखता आया है जिसके परिणाम आज धनबाद जिला के लोगों को स्टेशन जाने के लिए सुगम रास्ता का विकल्प मिला जो बगैर ट्रैफिक जाम मिले लोगों को स्वच्छ एवं साफ चौडी सड़क मिली। हमारे देश में यह विडंबना ही रह जायेगी कि सरकार की सारी योजनाओं का श्रेय राजनीतिक पार्टियों को ही जाता है। आज भी धनबाद के लोगों को स्टेशन जाने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग मिला जिससे धनबाद ओवरब्रिज पर थोड़ा दवाब कम पड़ेगा और लोगों को समय की भी बचत होगी। आज की उपलब्धि को भी राजनीतिक पार्टियों ने ले लिया। चैंबर के प्रयासों को दरकिनार कर दिया गया। अच्छा होता अगर उस कार्यक्रम में स्थानीय सांसद, विधायक एवं रेलवे के पदाधिकारियों के साथ व्यवसायिक संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स को भी सरीक होने के लिए रेलवे के तरफ से आमंत्रित किया जाता। अपनी उपेक्षा के बावजूद बैंक मोड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस उपलब्धि को अपने प्रयासों को जश्न के रूप में मनाया। सड़क पर पैदल मार्च करते हुए आतिशबाजी की गई एवं आपस में एवं राहगीरों के बीच मिठाइयां बांटी गई। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोगों को इस वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करेंगे। आज के जश्न कार्यक्रम में जिला चैंबर के महासचिव सह पुराना बाज़ार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अजय नारायण लाल सहित कई व्यवसायी उपस्थित थे।