चैती दूर्गा, रमजान व रामनवमीं को लेकर किया शांति समिति की बैठक
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस फ़िर से महाकाल बनकर दस्तक दिया है।ऐसे में देश के तीनों कर्णधारों न्यायपालिका, विधायिका व कार्यपालिका अपनी अपनी ओर से सशक्त भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं।
इधर हिन्दू व मुसलमानों के पर्व चैती दूर्गा, रामनवमी एवं रमजान सर पर है।
इसी संदर्भ में माणीकपुर थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में ग्रामीण बुद्धिजीवियों, समाजिक कार्यकर्तायों के बीच शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें थाना प्रभारी ब्रजेश ने लोगों से यह अपील करते हुए कहा कि अनिवार्य रुप से मास्क का प्रयोग करते हुए कम से कम भीड़ का हिस्सा बनें। ताकि कोरोना के गंभीरता से खुद को सुरक्षित रख सकें।वहीं सौहार्द पूर्ण वातावरण में अपने अपने त्योहार मनायें।
जिसे उपस्थित दर्जनों लोगों ने स्वीकार करते हुए सहमति में अपना अपना हस्ताक्षर किया।