चैम्बर आफ कामर्स ने कलम व डायरी किया वितरित

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
साल के आखिरी दिन गुरुवार को चैम्बर ऑफ कॉमर्स इकाई सूर्यगढ़ा की पहल पर सूर्यगढ़ा बाज़ार स्थित गोकुलनन्दन कम्प्लेक्स के सभागार में बुद्धिजीवियों की एक संगोष्ठी आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता चैम्बर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष रविशंकर प्रसाद सिंह उर्फ अशोक सिंह ने किया ।जबकि संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अमरजीत कुमार उर्फ कक्कू ने की।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए चैम्बर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के अध्यक्ष श्री कुमार ने जाते हुए साल को लेकर कई खट्टी-मीठी समाजिक स्मृतियों को शेयर किया तथा सूर्यगढ़ा को नगर परिषद बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा बिहार सरकार का आभार व्यक्त किया।वहीं कवि सह पत्रकार राजेन्द्र राज ने नया साल मुस्कुराए,खुशिया हजार लाए,सफर की नई हो राहें जो मंजिल ही पास आए गजल गाकर लोगों की तालियाँ बटोरी।कार्यक्रम को चैम्बर ऑफ कॉमर्स सूर्यगढ़ा इकाई के आपातकालीन अध्यक्ष प्रवीण राठौर,शिक्षाविद सह पत्रकार डॉ विजय विनीत,पत्रकार राजेश गुप्ता,शिक्षक संदेश पटेल, कुमार,पत्रकार बमबम कुमार कुमार,प्रेम कुमार,सन्नी राज एवं सामाजिक कार्यकर्ता कृष्णदेव कुमार ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम के अंत में चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा सभी आगतों को डायरी व कलम भेंट की गई।
चैम्बर आफ कामर्स के उक्त पहल को लोगों ने सराहना किया।
वहीं रेड क्रास फर्स्ट एड के चेयरमैन सह अनन्त सोच राष्ट्रीय पत्रिका के बिहार ब्यूरो चीफ डा आर लाल गुप्ता ने चैम्बर आफ कामर्स के सभी सदस्यों एवं आगन्तुक बुद्धि जीवियों को अपनी रचना-जिन्हें जीवन का मंजर मालूम वो प्यारा बीज बोते हैं, जो बहके गैरों के शब्दों को दिल्लगी में लेते हैं, ऐसे ही इंसान देव तुल्य पूजे जाते हैं
जैसे शब्दों के मोतियों को पिरोते हुए सामाजिक समरसता के तहत किये गये उक्त कार्य को भूरी भूरी सराहना किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *