होम चोरी की घटनाओं में वृद्धि को लेकर बरवाअड्डा चैंबर के प्रतिनिधिमंडल ने बरवाअड्डा थाना प्रभारी से मुलाकात की AnantSoch September 21, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट पूजा त्योहार आने से ही मार्केट में चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने लगती है चाहे वह शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो। ऐसे ही घटनाओं में वृद्धि होने से बरवाअड्डा चेंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष श्री कंचन मंडल के नेतृत्व में बरवाअड्डा थाना प्रभारी से मिला l विगत दिनों टुंडी रोड में चोरी हुई थी ,उसी के संबंध में श्री कंचन मंडल ने थाना प्रभारी से वार्ता करते हुए कहा कि त्योहार के अवसर पर सारे दुकानों में बहुत ज्यादा स्टॉक रहता है ,अतः त्योहार के समय ही दुकानों में चोरी होने की संभावना ज्यादा रहती है l अतः पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को रात्रि 12 बजे से लेकर सबेरे 4 बजे तक ज्यादा बार टुंडी रोड ,बरवाअड्डा में गश्त करने का आदेश दे। इससे चोरों में भय होगा और चोरी की घटना को कम किया जा सकेगा l इसपर थाना प्रभारी ने पेट्रोलिंग गाड़ी का गश्ती बढ़ाने का आश्वासन दिया l साथ ही थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि व्यापारी भाई भी अपने तरफ से रात्रि पहरे देने की कोशिश करें, कैमरा लगवाएं, प्रतिष्ठान के आगे एवं पीछे भी लाइट की व्यवस्था करें जिससे चोरी ना हो सके।साथ ही साथ अध्यक्ष श्री कंचन मंडल ने प्रभारी से कहा कि शाम को टुंडी रोड में भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक लगाया जाए। इस पर थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि आप लोग बोर्ड लिखा हुआ (भारी वाहनों का प्रवेश निषेध ( संध्या 4 बजे से संध्या 7 बजे ) बना कर दें उसे लगाया जाएगा। यह बोर्ड थाना प्रभारी की उपस्थिति में उपयुक्त जगह पर लगाया जाएगा l यह जानकारी चैंबर के सचिव श्री पप्पू सिंह ने दी।आज के इस प्रतिनिधिमंडल में संरक्षक श्री गोपाल महतो ,सचिव श्री पप्पू सिंह ,कोषाध्यक्ष श्री विजय माथुरी , वरीय उपाध्यक्ष श्री पिंटू स्वर्णकार तथा श्री सोमनाथ उपस्थित थे l Continue Reading Previous स्कूलों में सैनिटरी नैपकिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक पदाधिकारी सह अधीक्षक को पत्रNext रणधीर वर्मा चौक के पास चलती ऑटो से महिला का पर्स छिन कर उचक्का फरार More Stories होम चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई AnantSoch December 26, 2024 0 होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 होम सड़क सुरक्षा हेतू जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website