चोरी की योजना बनाते तीन अपराधकर्मी चढ़े पुलिस के हत्थे

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद: दिनांक 21.10.2024 को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ अपराधकर्मी बरोरा थाना की ओर से कतरास थाना आकर छिनतई/लूट की घटना को अंजाम देने वाले है। इस संबंध में एसएसपी के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कतरास थाना की सीमा में ग्राम मानसिह कोरवा (कोलमुड़ना) में लेडीडुमर पुल के पास सघन जाँच प्रारंभ किया गया। इसी जाँच के क्रम में रात्रि में ही तीन अपराधकर्मियों को एक मोटरसाईकिल, तीन अवैध देशी कट्टा, तीन 315 बोर का जिन्दा कारतूस, मोटरसाईकिल का अतिरिक्त नम्बर प्लेट एवं चार मोबाईल के साथ गिरफ्तारी की गई।

ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पकड़े गये अपराधकर्मी में मो अख्तर, भोला कुमार दास उर्फ छोटु, रिजवान अंसारी है। यह सभी बोकारो का रहने वाला है। इस संबंध में कतरास थाना में काण्ड संख्या- 277/24 दिनांक 22.10.2024 घारा – 25(1-b)a/26/35 आर्मस एक्ट अंकित किया गया है।

अनुसंधान एवं छापामारी में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के नाम पुरुषोत्तम कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बाघमारा,असित कुमार सिंह, पु०नि० सह थाना प्रभारी कतरास, पु०अ०नि० रुपेश कुमार दुबे ओ०पी० प्रभारी (ईस्ट बसुरिया), पु०अ०नि० सत्येन्द्र यादव थाना प्रभारी तेतुलमारी, पु०अ०नि० सागर लाल महथा कतरास थाना, पु०अ०नि० मनोज कुमार कतरास थाना, पु०अ०नि० शिवशंकर उराँव कतरास थाना,
हवलदार पप्पु स्वर्णकार कतरास थाना (रिजर्व गार्ड),
आरक्षी- विकाश कुमार, तेतुलमारी थाना (रिजर्व गार्ड) एवं आरक्षी- पास्कल एक्का, ईस्ट बसुरिया ओ०पी० (रिजर्व गार्ड) है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *