चोरी गई दस मोटरसाईकिल बरामद, चार अभियुक्त भी गिरफ्तार
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आजदिनांक 21-10-2024 को एसएनएमएमसीएच धनबाद के समीप एक मोटरसाईकिल चोर को मोटरसाईकिल चोरी के प्रयास में सनातन रविदास, उम्र 28 वर्ष पिता रामदास रविदास, पता ग्राम खिलकादली, थाना गोविन्दपुर जिला धनबाद को पकडा गया तथा उसके निशानदेही पर चोरी की मोटरसाईकिल की बरामदगी हेतु वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक विधि-व्यवस्था के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया। जिसका नेतृत्व पुअनि प्रवीण कुमार सरायढेला कर रहे थे। धनबाद के सिटी एसपी श्री अजित कुमार ने सरायढेला थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
जांच एवं सत्यापन के क्रम में गठित टीम के द्वारा देवघर जिला के खागा थाना अंतर्गत ग्राम कुंजोरा से 08 (आठ) चोरी की मोटरसाईकिल एवं दुमका जिला के जरमुंडी थाना अंतर्गत ग्राम धोबरना से 02 (दो) मोटरसाईकिल को विशेष छापामारी कर कुल 10 (दस) चोरी गई मोटरसाईकिल को बरामद किया गया तथा मोटरसाईकिल चोर गिरोह का उदभेदन कर चार अभियुक्तो को गिरफतार किया गया।
इस संबंध मे सरायढेला थाना कांण्ड सं0 235/024 दिनांक 20.10.2024 धारा-303 (2)/317 (2)/3 (5) बी0एन0एस0 2023 दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम एवं पता –
- सनातन रविदास उम्र 28 वर्ष पिता रामदास रविदास, पता ग्राम खिलकादली थाना गोविन्दपुर जिला धनबाद
- संतोष उर्फ मंजीत रजक उम्र 35 वर्ष पिता रतन रजक, ग्राम कुंजोरा थाना खागा जिला देवघर
- सनातन मंडल उम्र 34 वर्ष पिता जगरनाथ मंडल, ग्राम कुंजोरा थाना खागा जिला देवघर
- कमलेश हांसदा उम्र 29 वर्ष पिता रसीक हॉसदा ग्राम धोबरना थाना जरमुण्डी जिला दुमका
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में पुआनि प्रवीण कुमार 1,पुआनि सदानंद सिह, पुआनि धर्मेन्द्र कुमार, हवलदार अजीत तिवारी, आरक्षी संतोष कुमार,
आरक्षी महेन्द्र यादव, संतु मॉझी एवं बबलू सिंह थे।