चोर रंगे हाथ पकड़ाए।

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद जिला डेकोरेटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप सिंह के न्यू मॉडल डेकोरेटर में चोरी करते तीन चोरो को पकड़ने में प्रदीप सिंह के साथ स्थानीयों लोगो की सक्रिय भागीदारी रही। फिलवक्त पकड़ाए चोरो को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस चोरो से पूछताछ कर रही है। प्रदीप सिंह ने बताया हाल के दिनों में चिरगोड़ा , बिनोदनगर , डीएस कॉलोनी में चोरी की घटनाएं बढ़ने के बाद स्थानीय लोग चौककने थे। सुबह में उक्त गोदाम का सामान चोरी करके समान ठेले पर लोड करने के दरम्यान चोरो को पकड़ा गया। उन्होंने बताया सम्भवतः पकड़े गए चोरो का एक पूरा गिरोह सक्रिय है। निश्चित तौर पर हाल के दिनों में दुकानों में हुई चोरी की घटना में इन्ही चोरो का हाथ रहा है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर पकड़े गए चोरो से कड़ाई से पूछताछ कर तो हाल के दिनों में जो भी चोरी की वारदातें हुई है उन सभी का उद्भेदन हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *