चौकीदार बहाली की दूसरी लिस्ट जारी करने को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद: चौकीदार बहाली की दूसरी लिस्ट जारी किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थी अब सड़क पर उतर आए हैं लिस्ट जारी करने में विलंब करने का आरोप लगा अभ्यर्थियों ने रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया।
टुण्डी प्रखण्ड से आनेवाले अभ्यर्थी चिन्तामणी मंडल का कहना है कि 330 पदों पर चौकीदार बहाली परिक्रिया पूरी हुए दो माह से ऊपर हो चुकी है उसके बावजूद अभी तक धनबाद का सेकेण्ड लिस्ट जारी नहीं किया गया है। इससे अभ्यर्थियों में काफी मायूसी है। सभी बेरोजगार हैं। सेकेण्ड लिस्ट जारी नहीं होने के कारण 98 से ज्यादा का पद खाली है। दूसरे जिलों में तो थर्ड लिस्ट तक जारी कर दिया गया है। लिस्ट जारी नहीं होने के कारण नौकरी की आश लगाए बैठे युवा घर पर बेरोजगार बैठे हैं। इस मांग को कई बार एडीएम लॉ एंड ऑर्डर और उपायुक्त के पास भी उठाया जा चूका है पर अभ्यर्थियों को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है।
