चौकीदार बहाली के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद : धनबाद जिला अंतर्गत चौकीदार के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के तहत दिनांक 29.12.2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा के उपरान्त सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जॉच हेतु आज दिनांक 16.01.2025 को मेगा स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, मेमको मोड़ में आयोजित की गई। इस दौरान उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा ने शारीरिक दक्षता परीक्षा का निरीक्षण किया।

मौके पर उपायुक्त ने शारीरिक दक्षता जांच के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग ले रहे सभी अभ्यर्थियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

उक्त जॉच में कुल 527 सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच हेतु कॉल किया गया। 527 सफल अभ्यर्थियों में 496 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। जिसमें दिव्यांग अभ्यर्थी की संख्या-11 थी। शारीरिक जाँच में कुल 118 अभ्यर्थी शारीरिक जॉच में उत्तीर्ण हुए। जिसमें कुल पुरुष अभ्यर्थी की संख्या-99, महिला की संख्या-19 थी।

इस अवसर पर एडीएम लॉ एंड आर्डर श्री पीयूष सिन्हा, ग्रामीण एसपी श्री कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, नजारत उप समाहर्ता श्री दीपक दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *