छठ पर्व को लेकर जारी गाइडलाइन में संशोधन किए जाने पर कांग्रेस विधायक ने जताई खुशी
गोडडा कार्यालय
कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे सिंह ने आज मुख्यमंत्री द्वारा छठ पूजा पर जारी गाइडलाइन में संशोधन करने पर खुशी जताते हुए कहा कि राज्य के मुखिया संवेदनशील हैं तथा उन्हें जनता का पूरा ख्याल है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा था की महा आस्था के पर्व छठ पर युक्ति संगत निर्णय लेकर महा आस्था के इस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर विचार करेंगे ।इसके पूर्व श्रीमती सिंह ने छठ पूजा को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार की आलोचना कर कहा कि यह फरमान केंद्र सरकार की ओर से ही जारी किया गया है। कहा कि केन्द्र सरकार के कहने पर ही थली और ताली बजाकर घर-घर दिये जलाये गये।उन्होंने इस मामले में केंद्र सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाते कहा कि केंद्र के गलत निर्णय का खामियाजा अब आम लोगों को झेलना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अगर शुरुआत में ही बाहर से आने वालों पर केंद्र सरकार रोक लगती तो आज इस तरह की नौबत नहीं आती। उन्होंने कहा कि अब जब हमारे सामने विपत्ति है तो इस आस्था के पर्व को सावधानी के साथ मनायें ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं झेलनी पड़े।