छात्रों ने किया हैंड सैनिटाइजर मशीन का निर्माण
छात्रों ने किया हैंड सैनिटाइजर मशीन का निर्माण
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
जरमुंडी के जरदाहा स्थित गवर्नमेंट टूल रूम ट्रेनिंग सेंटर के छात्रों ने अपने अभियांत्रिकी कौशल का परिचय देते हुए हैंड सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है। छात्रों द्वारा हैंड सेनीटाइजर मशीन के निर्माण को लेकर टूल्स रूम के प्रभारी अरुण कुमार ने इसे कोरोना काल की सर्वोच्च उपलब्धि बताया। इस मशीन के उपयोग को लेकर इंजीनियर काफी उत्साहित देखे जा रहे थे। कार्यशाला में भाग ले रहे इंजीनियर मशीन की नुमाइश करते हुए इसे बाजार में उपलब्ध अन्यमशीनों की तुलना में सस्ता और भरोसेमंद बताया। कोविड.19 के दौर में लोगों को संक्रमण मुक्त रखने में अत्यंत ही कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जरदाहा का यह केंद्र संथाल परगना ही नहीं झारखंड सहित पूरे देश में अपने नाम को बुलंदी पर ले जाएगा। ज्ञात रहे कि इस मशीन को देवघर उपायुक्त कार्यालय को भेंट दी गई है।