जदयू का अल्पसंख्यक वोटरों को जोड़ने का कवायद
जदयू का अल्पसंख्यक वोटरों को जोड़ने का कवायद
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
आज दिनांक 23 अगस्त 2020 को सूर्यगढ़ा विधानसभा के हल्दी ग्राम में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद इश्तियाक जी के अध्यक्षता में एक बैठक रखी गई। इस बैठक का मूल उद्देश्य पार्टी में अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग के लोगों को अधिक से अधिक जोड़े जाने एवं उनसे संबंध स्थापित कर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार करने के साथ ही उनकी जो समस्याएं हैं उसके निदान हेतु बिहार सरकार और जनता दल यूनाइटेड निरंतर जो प्रयास करती रही है इसकी जानकारी देने का कार्य किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल जी, गणेश कुमार प्रदेश महासचिव सह भागलपुर प्रभारी जदयू( अति पिछड़ा प्रकोष्ठ ),संजय महतो पंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष ,जनार्दन मेहता वरिष्ठ नेता सह अधिवक्ता , सुरेंद्र महतो जी वरीय जिला उपाध्यक्ष, अरमान आलम प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कमरुद्दीन अंसारी जी बुनकर प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष, अल्पसंख्यक सैयद सुलेमान सफात हुसैन , मोहम्मद शफी अहमद मोहम्मद इस्लाम मोहम्मद सन्नू अरमान आलम अब्दुर रहमान हम्मद मेराज गोपालपुर पंचायत अध्यक्ष इबादुर्रहमान सैयद अशरफी वशी मोहम्मद सोनू ,मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद अब्दुल्ला सभी उपस्थित रहे।