जदयू ने बुथ जीतो, चुनाव जीतो के तहत बनाया पंचायत अध्यक्ष

0


डॉ आर लाल गुप्ता लखीसराय
सूर्यगढ़ा प्रखंड के मदनपुर पंचायत में नाग पंचमी के दिन जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विकास कुमार ने जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के महासचिव गणेश कुमार की उपस्थिति में दो लोगों को पंचायत अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दिया है। उन्होंने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि मदनपुर पंचायत के जदयू पंचायत अध्यक्ष का पदभार जहां रुपेश कुमार को दिया गया वही दीपक कुमार को मदनपुर पंचायत में जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पंचायत अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
माना जा रहा है कि जदयू का बुथ जीतो, चुनाव जीतो के नारे के तहत पंचायत स्तरीय पदों को नवयुवकों के हाथों सौंपा जा रहा है। जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में जदयू की जीत को सुनिश्चित किया जा सके।
मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुसहरी महतो निषाद,डा अरुण कुमार, महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अमरेश कुमार भास्कर,रंजन कुमार शर्मा, जितेन्द्र कुमार मंडल,विक्की कुमार,बिट्टु कुमार,साकेत कुमार,सहीत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *