जनता के साथ अच्छा व्यवहार कर प्रभावी रूप से कार्य का निपटारा करें- एसपी

0

गोड्डा कार्यालय

पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश द्वारा आज नगर थाना परिसर में एक बैठक कर गैरकानूनी गतिविधियों की रोकथाम, जनता के साथ अच्छा व्यवहार, ड्यूटी में तत्परता और प्रभावी रूप से कामकाज किए जाने का निर्देश उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को दी। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने जिला में विधि व्यवस्था को सुदृढ बनाने तथा अपराध एवं माफियाओं पर रोक लगाने हेतु पुलिसकर्मियों को तत्पर होकर कार्य करने का निर्देश देते हुए जिले भर में यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन करने हेतु 25 विशेष बलों की तैनाती किये जाने की जानकारी देते हुये बताया कि बताया कि जिलेभर के सीमाओं के सील रहने के बावजूद यत्र- तत्र कुछ घटनाएं घट रही हैं। उन्होंने सीमा क्षेत्र पर तैनात पुलिस कर्मियों को सजग और सचेत रहने का निर्देश देते हुए मास्क नहीं पड़ने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखने तथा वाहनों की सघन जांच करने का निर्देश देते हुए जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर सतर्क रहने की आवश्यकता बताई। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने जिले के विभिन्न थाना के कार्यों की भी समीक्षा की। इस मौके पर जिले के विभिन्न थाना के पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद  थे। मालूम हो कि पुलिस अधीक्षक गोड्डा श्री रमेश द्वारा आज मध्यरात्रि में टाईगर मोबाइल के जवानों के ड्यूटी का निरीक्षण किया गया एवं जिले में अपराध कम करने के लिए किसी भी चुनौतीपूर्ण स्थिति से विधिवत रूप से निपटने के लिए आवश्यक दिशा.निर्देश भी दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed