जनता दरबार में उपायुक्त ने दर्जनों मामले का किया निष्पादन
गोडडा कार्यालय
उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में जिले के दूरदराज के गांव से 20 लोगों ने आकर अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से अपनी समस्यायें रखी।जानकारी के अनुसार उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को बारी-बारी से सुनवाई किये जाने के बाद संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जनता दरबार में पेयजल समस्या ,रोजगार ,जमीन संवंधी विवाद , कोविड.19 में लॉकडाउन के दौरान वाहन मालिकों द्वारा उपचालक एवं संवाहक मोटर मजदूर हेतु आर्थिक सहायता करने, मनरेगा ,अनुदान संवधित आदि आवेदन पर उपायुक्त ने संबंधित विभाग को कारवाई करने का निर्देश दिया वहीं पेंशन संबंधी मामले को सामाजिक सुरक्षा कार्यालय निष्पादन हेतु भेज दिया गया।