जनता दरबार में उपायुक्त ने ग्रामीणों की सुनी समस्या
गोडडा कार्यालय
उपायुक्त भोर सिंह यादव द्वारा मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुये तकरीबन 35 ग्रामीणों की समस्याओं को सुनवाई की गई। इस मौके पर जिले के दूरदराज के गांव से पहूॅचे लोगों ने आवेदन के माध्यम से उपायुक्त के समक्ष अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुये उसके समाधान किये जाने की मांग की। बताया गया कि उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को बारी-बारी से सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निष्पादन करने का निर्देश दिया। मिली जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास ,महिला प्रताड़ना, विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन, केंद्रीय विद्यालय में नामांकन, जेपी आंदोलन के सामान्य पेंशन , हर्ष बिंदु संसार का समूह के द्वारा राशन गवनगबन करने , मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र के निर्देश के बावजूद अतिक्रमित किये गये सरकारी जमीन को खाली नहीं करने , प्रधानमंत्री आवास, डीएवी में नामांकन , पीएम किसान एवं अन्य आवेदनों पर संबंधित विभाग द्वारा कारवाई करने आदि से संबंधित समस्याओं को रखा जहाॅ उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निध्पादन करने का निर्देश देते हुये पेंशन संबंधी आवेदन को सामाजिक सुरक्षा कार्यालय भेज दिया। ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों से आए लोगों में से महादेव साह , हरेंद्र महतो , विकेश कुमार मांझी एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।