जनता दरबार में हुई 54 आवेदन पर सुनवाई
गोडडा कार्यालय
उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा मंगलवार को जनता दरबार कार्यक्रम के तहत दूर दराज से आये ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया।मिली जानकारी के मुताबिक जनता दरबार में तकरीबन जिले के दूरदराज के गांव से 54 लोगों ने आकर अपनी- अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन के माध्यम से उपायुक्त को अवगत कराते हुये समस्याओं के निराकरण करने की मांग की। जनता दरबार में उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं को बारी-बारी से सुने जाने के बाद संबंधित अधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ज्ञात हो कि उपायुक्त एवं अन्य वरीय पदाधिकारी के द्वारा प्रत्येक सप्ताह में दो दिन जनता की समस्याओं को सुना जाता है जिसमें जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं।जनता दरबार में ग्रामीणों ने राशन कार्ड, जमीन संबंधी विवाद, प्रधानमंत्री आवास, विधवा पेंशन , इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना, विकलांग पेंशन ,रोजगार ,भू.अधिग्रहण , मानदेय भुगतान से संबंधित आवेदनों पर सुनवाई करते हुये उपायुक्त ने संबंधित विभाग को कारवाई करने का निर्देश दिया।कार्यवाही करने तथा पेंशन संबंधी मामले को सामाजिक सुरक्षा कार्यालय के अधिकारियों को निष्पादन हेतु प्रेषित किया ।