जनवरी में होगा गोडडा रेलवे स्टेशन का उदघाटन- निशिकांत

0

      गोडडा से दिल्ली और राॅची के लिये शुरू होगी रेल

गोडडा कार्यालय              

भागलपुर में चुनाव प्रचार के बाद गोड्डा पहुंचे भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता संतोष सिंह के आवास पर आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गोड्डा  रेलवे स्टेशन का उद्घाटन नव वर्ष पर जनवरी माह में होगा । पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि गोड्डा से दिल्ली एवं रांची के लिए सीधी ट्रेन सेवा भी मुहैया कराई जाएगी बताया कि इस संबंध में केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयुष गोयल से लगभग बातचीत  पक्की हो गई है।  मालूम हो कि आजादी के बाद पहली बार गोड्डा जैसे उपेक्षित जिले में भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के अथक प्रयास से जिलावासियों की मुराद पूरी होगी हालांकि गोड्डा में रेल लाइन लाने की कवायद पूर्ववर्ती कई नेताओं द्वारा की गई थी लेकिन लेकिन मामला ढाक के तीन पात बनके रह गया था वही भाजपा सांसद द्वारा गोड्डा को रेल लाइन से जोड़ने का वादा सांसद बनने के बाद सांसद श्री दूबे द्वारा किया गया था जिसे उन्होंने पूरा कर दिखाया है।  एक सवाल के जवाब में सांसद श्री दुबे ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर जनवरी में ही देवघर में  एयरपोर्ट का भी शुभारंभ होगा तथा गोड्डा- महागामा एवं  पीरपैंती रेल लाइन का कार्य भी जल्द शुरू किया जायेगा। फिलहाल सांसद दूबे द्वारा गोडडा को रेल से जोड़ने और दिल्ली और राॅची के लिये सिधी रेल सुविधा मुहैया कराने की घोषणा के बाद जिलावासियों में खुशी का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *