जनसंपर्क विभाग ने कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम को लेकर किया प्रचार
गोड्डा कार्यालय
जिले में बढ़ते कोरोना महामारी के बचाव एवं रोकथाम को लेकर आज जन संपर्क कार्यालय द्वारा जिले भर में व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम किया गया। सूचना के मुताबिक जिला जनसंपर्क विभाग के कर्मियों द्वारा आज जिले भर में माईकिंग कर लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करते हुए कहा गया कि जिले में धारा 144 लागू है ऐसी स्थिति में किसी स्थान पर पॉच से अधिक व्यक्तियों के जमा होने पर प्रशासन द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी । इसी क्रम में गोड्डा शहर में सड़कों का अतिक्रमण किए जाने वाले दूकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा गया कि अतिक्रमण किए गए स्थान से दुकानदारों द्वारा अपने सामानों को यातायात व्यवस्था के मद्देनजर हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा आवश्यक कानूनी कारवाई करते हुये हटा दिया जाएगा । जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक सुमन ने बताया कि जिले में अनलॉक वन में कुछ जरूरी जरूरी शर्तों के साथ छूट दी गई है लेकिन लोगों द्वारा इसका सही ढंग से अनुपालन नहीं किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर कहा कि लोग बेवजह सड़कों पर निकलने से बचें तथा जिला प्रशासन के निर्देशों का पूरी तरह पालन करें ।