जन्म मृत्यु निबंधन के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन 14 जुलाई से 14 अगस्त तक
मनीष रंजन की रिपोर्ट
आज दिनांक 28 जून 2023 को उपायुक्त सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित विशेष अभियान (दिनांक 14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक) के पूर्व जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
कार्यशाला का शुरुआत उपायुक्त श्री संदीप सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
बैठक में डीसी ने शत प्रतिशत जन्म व मृत्यु का निबंधन के लक्ष्य प्राप्त करने में आनेवाले कठिनाईयों को दूर करने को लेकर कमेटी के सभी सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया। उसके अलावे बैठक में जन्म-मृत्यु का निबंधन शत प्रतिशत ऑनलाईन (crsorgi.gov.in) करने, सभी जन्म-मृत्यु निबंधन इकाईयों को शत प्रतिशत कार्यरत करने और प्रोत्साहित करने के साथ-साथ पंजीयन के कार्यान्वयन में उत्पन्न बाधा को दूर करने का निर्देश दिया गया।
अभियान के दौरान जन जागरूकता और लोगों को जन्म व मृत्यु की घटना के निबंधन के महत्व को समझाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उसमें जन्म व मृत्यु निबंधन कार्य से जुड़े निबंधकों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहिया, सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक और संबंधित पदाधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। कार्यशाला में नव नियुक्त पंचायत सचिव को जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने में उनकी भूमिका की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कोविड-19 महामारी के दौरान लॉकडाउन के कारण जिन बच्चों का जन्म पंजीकरण नहीं हो सका है ऐसे सभी बच्चों को चिन्हित करने व उनके जन्म स्वराज्य की औपचारिक पंजीकरण प्रणाली में नाम अंकित करना है। साथ ही साथ जन्म मृत्यु पंजीकरण की प्रक्रियाओं से जनता एवं जन्म पंजीकरण से जुड़े अधिकारियों को प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान करना है।
मौके पर उपायुक्त श्री संदीप सिंह जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत सिविल सर्जन डॉक्टर आलोक विश्वकर्मा स्वास्थ्य विभाग, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक नगर आयुक्त सह रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु), नगर निगम, कार्यपालक पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) चिरकुंडा नगर परिषद ,जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) ग्रामीण चिकित्सा प्रभारी सह रजिस्ट्रार, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज के प्रतिनिधि ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सह रजिस्ट्रार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रतिनिधि मौजूद रहें।