जन्म-मृत्यु निबंधन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में आज एक दिवसीय जिला स्तरीय जन्म-मृत्यु निबंधन प्रशिक्षण का आयोजन अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी रजिस्ट्रारों को किसी भी परिस्थिति में जन्म मृत्यु के निबंधन में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने का तथा केवल सीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही निबंधन करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होंने वर्ष 2020 में हुए जन्म निबंधन की समीक्षा की। कार्यक्रम में सीआरएस सॉफ्टवेयर का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया।
जिला योजना पदाधिकारी ने वर्ष 2019 में हुए जन्म निबंधन से 2020 में जन्म निबंधन में आई कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया। श्री देवेंद्र सिंह ने जन्म-मृत्यु निबंधन अधिनियम 1969 की धाराओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुरेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश कुमार भगत, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी सीएचसी व पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंडों के सांख्यिकी पदाधिकारी एवं ऑपरेटर उपस्थित थे।