जन्म-मृत्यू निबंधन के लिए विशेष अभियान के लिए जागरूकता रथ का उद्घाटन उपायुक्त ने की

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

उपायुक्त सह जिला रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) श्री संदीप सिंह ने जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित 14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक चलने वाले विशेष अभियान को लेकर आज समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।जागरूकता रथ को रवाना करने के बाद उपायुक्त ने कहा कि जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जहां जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बनाने में बहुत उपयोगी है वहीं मृत्यु के बाद मृत्यु प्रमाण पत्र की अपनी महत्ता है।उन्होंने कहा जागरूकता रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में जाकर लोगों को जन्म एवं मृत्यु के निबंधन हेतु जागरूक करने का कार्य करेगा।

14 जुलाई 2023 से 14 अगस्त 2023 तक जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर कोविड- 19 अवधि के दौरान छुटे हुए एवं अन्य छुटे हुए घटनाओं के शत-प्रतिशत निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान जागरूकता हेतु एवं आमजनों में जन्म, मृत्यु की घटना के निबंधन के महत्व को समझाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्यक्रम चलाया जाएगा।

ज्ञात हो कि धनबाद में 256 पंचायत, 33 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र 10 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सदर अस्पताल, धनबाद नगर निगम, नगर परिषद चिरकुंडा एवं शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) को लेकर कुल 303 जगह पर जन्म एवं मृत्यु का निबंधन किया जा सकता है।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) श्री कमला कांत गुप्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी सह अपर जिला रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) श्री महेश भगत, सहायक नगर आयुक्त सह रजिस्ट्रार (जन्म मृत्यु) श्री प्रकाश कुमार, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, सांख्यिकी पदाधिकारी श्री परशुराम सिंह, श्री मुलिन मरांडी, श्री देवेन्द्र कुमार सिंह व बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *