जन जागरण अभियान के तहत मास्क का वितरण
गोडडा कार्यालय
उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर दूसरे दिन मंगलवार को वार्ड संख्या 05 से लेकर वार्ड संख्या 08 तक मास्क वितरण सह जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज ने कहा कि मास्क जन जागरण कार्यक्रम का उद्देश्य मास्क की उपयोगिता को लेकर वार्ड वासियों को जानकारी देना है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि 06 नवम्बर तक पूरे 21 वार्डों में यह अभियान चलाया जायेगा । उन्होंने लोगों से अपील कर कहा कि लोग बिना मास्क के अपने घरों से बाहर नहीं निकले एवं मास्क पहनना सुनिश्चित करें।आज मास्क जन जागरण कार्यक्रम के तहत वार्ड संख्या 05 से लेकर वार्ड संख्या 08 तक वार्ड वासियों को मास्क की उपयोगिता को लेकर जानकारी दी गई। अभियान कार्यक्रम में जागरूकता के साथ साथ बिना मास्क पहने लगभग 400 लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया गया जिसकी सभी लोगों ने सराहना की। जिला प्रशासन, चेंबर ऑफ कॉमर्स , रेड क्रॉस सोसाइटी , जिला कैम्पस एंबेसडर मुकेश कुमार , जिला समन्वयक एवं एचआरडी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में चेंबर सचिव सह वार्ड पार्षद प्रीतम गाडिया, रेड क्रॉस सोसाइटी से सुरजीत झा , जिला कैंपस एम्बेसडर मुकेश कुमार , जिला समन्वयक कॉर्डिनेटर मोहम्मद सनाउल अंसारी मौजूद थे।