जमकर हो रहा सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
कोरोना काल में सतर्कता एवं जागरूकता को लेकर जनमानस से किए जाने वाले सरकारी अपील का असर कम होता दिखाई दे रहा है। हाट बाजारों में सामाजिक दूरी के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। शनिवार को लगने वाले बॉग्ली हटिया में हो रहे सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन से साफ जाहिर हो रहा था कि लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर लिया हो। इस दौरान हाट में लगी दुकानों पर लोगों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ पड़ी। हटिया में आए लोगों के अनूठे अंदाज को देखकर मालूम पड़ रहा था कि झारखंड कोरोना मुक्त हो गया हो। मांस मछली एवं शराब के दुकानों पर भारी भीड़ नजर आई। हटिया आए अधिकांश लोग सरकारी दिशा निर्देशों को ताक पर रखकर शराब और कबाब के आनंद में डूबे लोग खुले मैदान में समूह में बैठकर शराब का लुफ्त उठाते हुए कोरोना को दूर भगा देने का सिंहनाद किया। मौके पर जहाॅ अधिकतर लोगों ने शराब को कोरोना का दवा बताया वहीं शराब का सेवन करने वाले तमाम लोगों ने कोरोना पर चल रही राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय बहस को बेकार बताते हुए पूंजीपतियों एवं बड़े लोगों को फायदा पहुंचाने वाला कहा। फिलहाल पुलिस प्रशासन की खुली छूट से हटिया में सामाजिक दूरी के सिद्धांतों को लेकर लोगों का नजरिया पूरी तरह से बदला हुआ था।