जयंती पर याद किये गए रणजीत बाबू
गोडडा कार्यालय
अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षाविद एवं समाज सुधारक पंडित रणजीत झा की 96 वीं जयंती पर उनके विराट व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बुधवार शाम स्थानीय नेताजी नगर अवस्थित उनके पुत्र के आवास मदन निवास पर सनातन फाउंडेशन देवघर की गोड्डा शाखा के बैनर तले आहूत स्मृति सभा में उनके पुत्र द्वय सर्वजीत झा एवं सुरजीत झा, पुत्री बिमल नंदिनी ठाकुर, पुत्रवधु ज्योति झा के अलावा परिवार एवं स्वजन में शामिल सुबोध सिंह, धनन्जय त्रिवेदी , समीर दुबे , अमित राय , सत्यकाम राहुल , स्वेता ठाकुर, आशुतोष झा, शिवेंद्र झा, मिथिलेश कुमार, सुभाष चन्द्र दास, दयाशंकर, उदयकांत शुक्ला, रेखा झा, सुनील झा, आर्या वत्स एवं नुपूर नंदिनी ने स्वण्झा को पुष्पांजलि दी। मिथिलेश कुमार ने देशभक्ति गीतों के द्वारा उन्हें स्वरांजलि दी। मौके पर पूर्व स्थापित परम्परानुसार अडानी पॉवर के सीएसआर हेड सुबोध सिंह को खेल एवं कला.संस्कृति जगत में उत्कृष्ट योगदान के लिए इस वर्ष का पंडित रणजीत झा शिखर सम्मान प्रदान किया गया। इसके तहत सर्वजीत झा के हाथों उन्हें अंग वस्त्र , मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र समर्पित किया गया।