जरमुंडी में अवैध बालू समेत सात ट्रक जप्त
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
प्राकृतिक संसाधनों की लूट खसोट का आलम यह है कि जरमुंडी प्रखंड के तमाम बालू घाटों से अवैध तस्करी का काम व्यापक पैमाने पर युद्ध स्तर से चल रहा है। सनद रहे कि बीते गुरुवार की रात जरमुंडी पुलिस को घोरमारा में बालू डंपिंग की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर जरमुंडी पुलिस द्वारा एक छापामारी टीम का गठन कर डंपिंग स्थल पर भेजा गया जहां पुलिस को एक लोडेड बालू का ट्रक एवं छह ट्रक खाली अवस्था में मिला। बताया गया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सातो ट्रक को थाना लाकर कार्रवाई के लिए जिला उत्खनन पदाधिकारी को पुलिस द्वारा लिखित जानकारी भेजे दी गई है। बालू के अवैध व्यापार को लेकर जरमुंडी थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह का कहना था कि माफिया के रैकेट में शामिल धमना के टुनटुन यादव एवं घोरमारा के गुंजन और रितेश यादव के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।