जरमुंडी में छात्रों के बीच मॉडल सेट का वितरण
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
जरमुंडी स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में आज प्राचार्य प्रमोद कुमार मंडल की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन और ऑफ़लाइन सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य रूप से वर्ग दशम एवं बारहवीं के वार्षिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी उपस्थित हुए। प्राचार्य मण्डल ने बताया कि वार्षिक परीक्षा 2021के लिए झारखंड अधिविद्य परिषद राँची द्वारा संशोधित पाठ्यक्रम जारी कर पाठ्यक्रम को सरल कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब विद्यार्थियों को केवल मात्र सीमित पाठ्यक्रम की ही तैयारी करनी है तथा उत्तर लिखते समय समय सीमा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। विद्यालय के वरीय शिक्षक दिवाकर प्रसाद कर्महे ने बताया कि कम अंक वाले प्रश्नों का उत्तर कम शब्दों में तथा अधिक अंकों वाले सवाल के जबाब निबंधात्मक रुप में देना चाहिए वहीं इंटर प्रभारी नदियानन्द यादव ने तैयारी को लेकर विद्यार्थियों को बताया कि आपको लघु उत्तरीय प्रश्न पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताते कहा कि कम मेहनत से भी अच्छा अंक प्राप्त किया जा सकता है। सेमिनार में विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने का तरीका बताया गया। स्थानीय अभिभावक इस सेमिनार को संशोधित पाठ्यक्रम पर तैयार किया गया मॉडल सेट भी विद्यार्थियों के बीच वितरित किया गया। मौके पर वेद त, पप्पू दरवे, सरफराज नवाज , बेंजामिन हेम्ब्रम विनय कुमार , प्रबीन कुमार , अमिताभ आनंद आदि शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को बेहतर परिणाम प्राप्त करने का तरीका बताया।