जरमुंडी में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न
जरमुंडी से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
बकरीद पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर बुधवार को जरमुंडी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर जरमुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सत्येंद्र नारायण सिंह ने मुस्लिम संप्रदाय के लोगों से शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से बकरीद मनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रेम भाईचारा व सामाजिक सद्भाव बनाए रखने का संदेश देने वाली बकरीद पर्व के मौके पर असामाजिक एवं अपराधिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। सांप्रदायिक शांति बनाए रखने के लिए सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले को कानूनी प्रावधानों के मुताबिक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। त्योहार के दिन मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस के गश्ती चौबीसों घंटा जारी रहेगा वहीं कोविड.19 को देखते हुए सरकारी दिशा निर्देशों के अनुरूप बकरीद की नमाज अदा की जाएगी और सामूहिक नमाज की रस्म पर पाबंदी रहेगा। बैठक में भाग ले रहे हिंदू समुदाय के लोगों को मुस्लिम भाइयों ने बकरीद पर्व पर शिरकत करने का दावत दिया जहाॅ हिंदू समाज के लोगों ने दावत कुबूल करते हुए मुबारकबाद दिया। इस अवसर पर स्वरूप सिन्हा, कुंदन पत्र लेख, कादिर अंसारी, पांचू दास, इब्राहिम अंसारी, मोहम्मद असलम, मोहम्मद चांद एवं अन्य उपस्थित थे।