जरमुंडी में विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से जरमुंडी प्रखंड ग्रामीणों में आक्रोश
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
ग्रामीण विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तमाम योजना का हाल जरमुंडी प्रखंड में कमोबेश एक समान है।मालूम हो कि विकास यात्रा में काफी पिछड़ चुके चोरखेदा पंचायत के लोग आज भी कच्चे मकानों में रहने के लिए बाध्य है वहीं प्रधान मंत्री आवास एवं शौचालय नहीं मिलने का रोना आज भी गांव वाले रो रहे हैं। गा्रमीण मुखिया, पंचायत सचिव एवं वार्ड पार्षद को दोषी बताते हुए विकास के मामले में पूरे बाजे गांव को पिछड़ापन के गर्त में धकेल ने का संगीन आरोप लगाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस बार के मुखिया चुनाव में कथित दलाली करने वाले नेता को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।कहा कि पांच साल से पंचायत में कमीशनखोरी का धंधा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है जिससे गांव की भोली- भाली जनता अब सतर्क हो गई है।ऐसी सिथती में इस बार पंचायत को दलालों के चंगुल से मुक्त कराना है।