जरमुंडी में सड़क जर्जर होने से लोगों का जीना मुहाल

0

बासुकीनाथ संवाददाता

जरमुंडी में चरमराती बुनियादी व्यवस्था के सामने घुटने टेक चुकी यातायात व्यवस्था लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है। जरमुंडी प्रखंड से गुजरने वाली तमाम सड़कें जर्जर और गड्ढे में तब्दील हो जाने आवागमन के लिए कठिन होता जा रहा है ऐसे में राष्ट्रीय राजपथ हो या संपर्क पथ सभी की हालत एक समान है। विदित है कि दिन रात भारी वाहनों के परिचालन से नमूना के तौर पर बचा सड़कों का यह ढांचा भी दम तोड़ने के कगार पर पहुंच चुका है वहीं पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों पर बने गड्ढे में जलजमाव से दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। बताया जाता है कि सरडीहा से नोनीहाट तक ट्रकों का रैला सामान्य लोगों की आवाजाही के लिए मुसीबत बना हुआ है तो दूसरी तरफ जरमुंडी हरिपुर रोड की खस्ता हालत स्थिति के लिए भारी वाहनों की आवाजाही   के परिचालन पर काफी देर तक असर पड़ा। ज्ञात रहे कि सड़कों की चिंताजनक हालत पर विपक्ष के हल्ला मचाते रहने के बाद भी जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को सरकार ने दरकिनार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *