जरमुंडी से सहारा तक सड़क जाम

0

बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट

रोज लगने वाली सड़क जाम से छुटकारा पाने के लिए पब्लिक की जंग लगातार जारी है। लंबा खींचने वाला इस जंग में आए दिन एंबुलेंस का कई किलोमीटर तक लगे सड़क जाम में फंसना अत्यंत ही चिंताजनक तस्वीर को बयां करती है। इसी तरह की चिंताजनक तस्वीर शनिवार को दुमका देवघर राष्ट्रीय राजपथ पर देखने को मिली। सुबह.सुबह जरमुंडी से सहारा तक महा जाम लगे रहने के कारण सार्वजनिक यातायात एवं सामान्य जनजीवन पर इसका असर पड़ता दिखाई दिया। स्थानीय हाट बाजार में पहुंचने वाले व्यापारी जाम को लेकर परेशान थे।  बीच रास्ते में जाम में फंस जाने से व्यापारियों का सामान बाजार में निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाता है। जाम में फंसे बाइक सवारों को सबसे अधिक कठिनाई हो रही थी। चारों तरफ सड़क पर वाहन पसरे रहने से तमाम आपातकालीन सेवा से जुड़ीं गाड़ियां आगे बढ़ने के लिए रास्ता साफ होने का इंतजार में खड़ी थी। वहीं पुलिस व्यवस्था बहाली के लिए जाम में आगे पीछे करते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *