जरूरतमंदों के बीच लगातार भोजन वितरण
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना महामारी कोविड 19 से जूझते हुए हमारा देश आज लाॅकडाउन के 64 दिन गुजार चुका है । पिछले दो महीने से ज्यादा दिनों से देश भर के गरीब तबके के लोग अपनी जिंदगी को किस तरह से गुजार रहे हैं वह किसी से छुपा नहीं है । इन कमजोर वर्ग के लोगों के लिए देश भर में सामाजिक संस्थाओं द्वारा प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । ऐसे में धनबाद में भी कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा व्यवस्था की जा रही है । ऐसी ही एक समाजसेवी संस्था भारतीय एकता शेर सेना की और से भी लगातार भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है । आज रणधीर वर्मा चौक स्थित धरना स्थल पर लोगों को बैठा कर दाल,भात, सब्जी खिलाया गया । आज भोजन खिलाने की शुरुआत धनबाद जिला परिषद की सदस्य श्रीमती प्रियंका पाल एवं भाजपा कार्यसमिति के सदस्य श्री देवाशीष पाल ने संयुक्त रूप से की। सेवा कार्यक्रम में लोक जन शक्ति पार्टी के लेबर सेल के प्रदेश अध्यक्ष श्री विकाश रंजन सिंह ने भी सेवा दी । कार्यक्रम में भारतीय एकता शेर सेना के संस्थापक श्री रंजन गुप्ता जी ने आगंतुक अतिथियों को गमछा देकर सम्मानित किया । सभी लोगों ने एक स्वर में भारतीय एकता शेर सेना के द्वारा किये जा रहे समाज सेवा की तारीफ की एवं सम्मानित करने के लिए आभार प्रकट किया । जिला परिषद सदस्या श्रीमती प्रियंका पाल सहित सभी अतिथियों ने समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने के लिए संस्था के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की।
इस अवसर पर श्री मृत्युंजय कुमार चौरसिया ,श्री राजेश केसरी , श्री पवन पाठक, श्री श्याम महतो ,श्री रवीन्द्र कुमार सिंह,श्री नीरज एवं सोनू उपस्थित थे । जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन वितरण का कार्यक्रम 31 मई तक लगातार अनवरत जारी रहेगा।