जरूरतमंद मरीज को रक्त दान कर सालगिरह मनाया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

वैश्विक महामारी कोविड 19 की वजह से धनबाद शहर में भी लाॅकडाउन है। पिछले दो दिनों से धनबाद शहर में भी कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या में बहुत तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है । लोग न सिर्फ कोरोना के संक्रमण से डर रहे हैं ब्लकि धनबादके अस्पतालों में रक्त की कमी की वजह से आम लोगों खासकर गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को जिन्हें तत्काल रक्त की आवश्यकता होती है वैसे लोगों के लिए धनबाद में कई रक्तवीर हैं जो स्वयं रक्त दान कर मानवता का पहला परिचय देते हैं । आज इसी सिलसिले में पाटलीपुत्र नर्सिंग होम में एडमिट श्री विकास अग्रवाल जी जिनको लो हीमोग्लोबिन के चलते चार यूनिट ब्लड की जरूरत थी। कल उनको एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराया गया था । अब तक दो यूनिट ब्लड ब्लड उपलब्ध कराया जा चुका है । आज तीसरे यूनिट ब्लड की जरूरत की पूर्ति धनबाद के श्री ओम अग्रवाल जी ने अपनी सालगिरह पर रक्त दान कर के किया । श्री ओम अग्रवाल जी निरंतर रक्त दान करने वाले रक्तवीर हैं । मारवाड़ी युवा मंच ब्लड ग्रुप धनबाद के प्रभारी एवं पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल ने श्री ओम अग्रवाल जी का इस कोरोना महामारी के कठिन समय में रक्तदान हेतु हृदय से आभार व्यक्त किया है । उन्होंने रक्तदान जीवनदान की सोच को आमजन को भी अपनाने की अपील की है ताकि लोगों के रक्त दान करने से ही अस्पतालों के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी नहीं होगी ।
एक अन्य मरीज श्रीमती अग्नि देवी जिनका डायलिसिस पीएमसीएच में हो रहा है उन्हें चिरकुंडा के प्रसिद्ध व्यवसायी श्री रूद्र गडयान ने एक यूनिट ब्लड रक्त दान कर दिया । मारवाड़ी युवा मंच उनके रक्त दान कर ने के लिए आभार प्रकट करता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed