जलमीनार निर्माण में हुई अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश
जलमीनार निर्माण में हुई अनियमितता से ग्रामीणों में आक्रोश
बासुकीनाथ से प्रियव्रत झा की रिपोर्ट
जिला परिषद सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश मंडल ने खरबिला पंचायत के रतनपुर गांव में मुख्यमंत्री जन जल योजना के तहत बने जल मीनार में भारी हुए अनिमितता बरते जाने का आरोप लगाया है वहीं ग्रामीणों ने बताया कि विगत 6 माह पूर्व मुख्यमंत्री जन जल योजना के तहत पाॅच हजार लीटर सोलर जल मीनार का निर्माण कराया गया परंतु ग्रामीणों को उक्त टंकी से आजतक कोई लाभ नहीं मिल सका है परिणामस्वरूप ग्रामीण हैंडपंप चला कर पानी पी रहे हैं ।ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि जिस चापाकल में जल मीनार लगाया गया है वह वर्षों से बंद पड़ा है जबकि ठीक इससे सटे तकरीबन दो सौ मीटर बगल में चापाकल चालू अवस्था में है यदि इस चापाकल में जल मीनार लगाया होता तो इसका लाभ सभी ग्रामीणों को मिलता। बताया गया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस महत्वपूर्ण योजना संवेदक एवं विभाग की लापरवाही की बलि चढ़ गई है तथा लाखों रुपया से बने जल मीनार का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है जिससे बंद पड़े चापाकल में जल मीनार लगाना घोर लापरवाही एवं अनियमितता है।