जश्ने आजादी के मौके पर चैंबर ने किया रक्तदान

0

गोडडा कार्यालय      

स्थानीय सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। चेंबर सचिव प्रीतम गाडिया ने बताया की जिले मे रक्त की कमी को देखतें हुये चेंबर के सदस्यों ने आजादी का जश्न लहू दान करके मनाया।उन्होंने बताया कि चेंबर अध्यक्ष शेषमणी पांडे ने 10वीं बार रक्तदान किया तो वहीं सचिव  गाडिया 2005 से लगातार 32वीं बार जहाॅ रक्तदान देकर समाज सेवा का कार्य किया है वहीं चेंबर के कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल ,पुनीत बजाज, विनीत अग्रवाल ,अनुज झा, अमित शाह ,चंदन वर्मा ,मानसी बजाज ,सुनिल टेकरीवाल सहित अन्य लोगों ने भी रक्त दान जैसे पुनीत कार्य में भाग लिया। उन्होंने सिविल सर्जन एस पी मिश्रा एवं सदर अस्पताल के वरीय चिकित्सक प्रदीप सिन्हा का चेंबर के सदस्यों की ओर से आभार व्यक्त कर रक्त अधिकोष को 24 घंटे खोलने का अनुरोध किया। मौके पर मौजूद रेड क्रास सदस्य सुरजीत झा ने भी सभी रक्तविरो को धन्यवाद दिया।श्री गाडिया ने सिविल सर्जन एस पी मिश्रा से रक्त अधिकोष को 24 घंटे खोलने का आग्रह किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *