जिओ फाइबर तार खींचने के क्रम में शार्ट सर्किट के कारण क्षेत्र का लाइन कटा। स्थानीय लोग परेशान हैं।
जेसी मल्लिक रोड नेपाल काली मंदिर के नजदीक बिजली के पोल पर जिओ फाइबर का तार खींचे जाने के क्रम में शॉर्ट सर्किट होने के कारण उस पोल से जितने भी कनेक्शन थे उनका लाइन कट गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार संध्या 4:00 बजे से ही लाइन कटा हुआ है। गर्मी के कारण पब्लिक भी आक्रोश में है। जिओ फाइबर के कर्मचारी एवं ठेकेदार के आदमी को आम जनता ने रोक कर रखा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गर्मी से परेशान जनता सड़क पर उतर आई है। कई घंटे बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारी 9:00 बजे पहुंचे। परंतु उनसे भी इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। समाचार लिखे जाने तक जिओ फाइबर के कर्मचारियो को जनता ने रोक कर रखा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में बिजली के पोल काफी पुराने हो गए हैं इस पर अतिरिक्त बोझ देने से एक बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित करना होगा। इसकी जानकारी बिजली विभाग को है इसके बावजूद भी इन्होंने जिओ फाइबर खींचने का परमिशन दे रखा है। अतिरिक्त देने से फूल कभी भी गिर सकता है एवं बड़ी दुर्घटना घट सकती है। समाचार लिखे जाने तक स्थिति यथावत है।