होम जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेन्द्र ठाकुर सेवानिवृत्त, समाहरणालय में विदाई समारोह आयोजित कर उज्जवल भविष्य की कामना की गई AnantSoch July 31, 2022 0 मनीष रंजन की रिपोर्ट जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री भोगेंद्र ठाकुर रविवार को सेवानिवृत्त हुए। इस मौके पर समाहरणालय के सभागार में निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत सहित अन्य पदाधिकारियों ने समाहरणालय में आयोजित समारोह में उन्हें शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर, जिला प्रशासन और सभी पदाधिकारियों की ओर से उनके मंगलमय भविष्य व स्वस्थ जीवन की कामना कर विदाई दी। साथ ही सफल और स्वच्छ कार्यकाल के लिए बधाई दी।श्री ठाकुर ने अगस्त 2019 में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर धनबाद में पहली बार योगदान दिया था। सेवाकाल के दौरान धनबाद में ही विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जिला प्रबंधक झारखंड राज्य खाद्य निगम के साथ साथ जिला उपभोक्ता फोरम के सचिव भी रहे।श्री ठाकुर ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने हर समय अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित रखा। सेवा भाव और लगन से दायित्व निभाने में प्रसन्नता मिली। कार्यकाल के दौरान सभी का साथ मिलने के लिए जिले के एक-एक कर्मी के प्रति आभार व्यक्त किया।विदाई समारोह में निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, यूआईएडीआई श्री अमित कुमार, प्रबंध लिपिक श्री अरूण हांसदा, मार्केटिंग ऑफिसर श्री सुनील दुबे,श्री सुबोध सिंह,श्री सुनील शंकर सिंह, ऑपरेटर श्री रंजीत कुमार सिंह, श्री अजय महतो, श्री संदीप महतो, श्री शुभेन्दु भट्टाचार्य, श्री राजेन्द्र राज लाला सहित अन्य लोग उपस्थित थे। Continue Reading Previous श्री कंचन मंडल बरवड्डा चैंबर के नये अध्यक्ष बनेNext धनबाद स्टेशन सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने एवं आपातकालीन कोटा को बढाने को लेकर धनबाद डीआरएम को ज्ञापन More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक हुई AnantSoch December 26, 2024 0 होम चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई AnantSoch December 26, 2024 0 होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website