जिला उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी टुंडी के काशी टांड़ में एक नकली विदेशी शराब बनाने के कारखाने का उद्भेदन किया
धनबाद : जिला उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्वी टुंडी के काशी टांड़ में एक नकली विदेशी शराब बनाने के कारखाने का उद्भेदन किया। जिसे उत्पाद विभाग ने सील कर लिया है। जिला सहायक उत्पाद आयुक्त ने बताया कि काशी टांड़ के वीरान जगह पर स्थित एक मकान के भीतर से 20 कार्टून नकली अंग्रेजी विदेशी शराब, 150 लीटर बनी हुई शराब तथा विभिन्न कंपनियों के रैपर व अन्य सामग्री को जप्त किया गया है। हालांकि उक्त मकान से किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, परंतु उत्पाद विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उक्त स्थान पर बनने वाले नकली शराब को ब्रांडेड कंपनियों के बोतल में पैक कर झारखंड से सटे समीपवर्ती बिहार के इलाके में सप्लाई किए जाने का अंदेशा है। इस बाबत जांच चल रही है, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा पिछले दिनों मैथन से पकड़ी गई स्प्रिट की टैंकर के तार भी नकली शराब बनाने के कारखाने से जोड़ा जा रहा है।