जिला एवं सत्र न्यायाधीश की निर्मम हत्या के विरोध में बैंक मोड चैंबर का कैंडल मार्च

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

आज बैंक मोड़ चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा जिला जज की दुखद मौत पर जेपी चौक पर कैंडल मार्च निकाला गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई!
शहर के बीच जिस तरह उनका तथा कथित एक्सीडेंट हुआ इससे सारा शहर स्तब्ध और निशब्द है। जब शहर में न्यायपालिका के सर्वेसर्वा सुरक्षित नहीं है तो आम जनता कैसे सुरक्षित हो सकती है।अपराधियों का मनोबल पूरी तरह बढ़ गया है और प्रशासन का भय अपराधियों में समाप्त हो गया है। आज जिले के आम जनमानस के मन में अपनी सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त हो गया है। बैंक मोड़ चैंबर के सचिव श्री प्रमोद गोयल ने बताया कि चैंबर इस दुखद घटना की घोर निन्दा करता है और प्रशासन से इसमें शामिल अपराधियों को सजा दिलाने की अपील करता है।
कैंडल मार्च में अध्यक्ष श्री प्रभात सरोलिया ,सचिव श्री प्रमोद गोयल, पूर्व अध्यक्ष श्री सुरेंद्र अरोड़ा, टिंबर एसोसिएशन से श्री बाबूलाल पटेल, श्री दिलीप शर्मा, श्री मधुरतन शर्मा, बैंक मोड चैंबर से सर्वश्री विकाश पटवारी, बलबीर सिंह राजपाल, संजय लोधा, शेखर गुप्ता, विनय केजरीवाल, सुशील नारनोली, सुशील सांवरिया, नितिन पटेल, अनूप गार्डी, चेतन शाह, अनिल बरनवाल, राजेश टंडन सहित कई व्यापारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *